AUS vs IND: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब का मजेदार ट्वीट

Australia v India - ODI Game 1
Australia v India - ODI Game 1

Ad

ग्लेन मैक्सवेल ने इस बार आईपीएल में रन नहीं बनाए। केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल का खेल काफी खराब रहा। केएल राहुल के खिलाफ खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी की। भारत के खिलाफ वनडे मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर ही 45 रन की तूफानी पारी खेली। किंग्स इलेवन पंजाब के फैन्स ने इस पारी के बाद केएल राहुल के काफी मीम्स ट्विटर पर बनाए। इतना ही नहीं किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने भी मीम शेयर किया।

किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था कि ग्लेन मैक्सवेल को इस तरह खेलते हुए देखना बिटरस्वीट है। वसीम जाफर ने भी एक मीम शेयर करते हुए उस फोटो से केएल राहुल की तुलना की और कहा कि राहुल की स्थिति ऐसी हो गई है।

ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंद पर ही 45 रन जड़े। इस पारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 374 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम 308 रन तक ही पहुँच पाई और 66 रन से मैच हार गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।

Ad

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार भी छक्का नहीं लगाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही मैक्सवेल का बल्ला चलना शुरू हो गया। किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए 10 करोड़ की राशि खर्च की थी। आईपीएल में वह धाकड़ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। इस तरह से लोगों ने ट्विटर पर भी इस बात को लेकर केएल राहुल और किंग्स इलेवन पंजाब का मजाक बनाया। देखना होगा कि अगले मैच में ग्लेन मैक्सवेल और केएल राहुल दोनों का खेल कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications