भारत ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 299 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 49.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी 55 और दिनेश कार्तिक 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
आइए नजर डालते हैं दूसरे वनडे मैच में बने सभी आंकड़ों पर एक नजर:
1.विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 39वां शतक जड़ा। उनके कुल मिलाकर अब 64 अंतर्राष्ट्रीय शतक हो गए हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोटिंग के बाद वो तीसरे नंबर पर हैं।
2. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का 24वां शतक। इनमें से 21 मैचों में भारत को जीत मिली है।
3.विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा और ऑस्ट्रेलिया में पांचवा शतक।
4. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे मैचों में अपने 500 रन पूरे किए।
5.विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में 10,309 रन। एकदिवसीय क्रिकेट में 11वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।
6. एडिलेड में भारत ने दूसरे सबसे बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया। इससे पहले 23 जनवरी 1999 को श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
7. चेज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी का औसत 99.85 और इस लिस्ट में वो पहले नंबर पर। विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं।
8. शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन शतक जड़ा और भारत के इस दौरे पर किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा पहला शतक
Get Cricket News In Hindi Here