AUS vs IND: दूसरे वन-डे में भारत की जीत के बाद एमएस धोनी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Enter caption

भारत ने एडिलेड वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में खुद की उम्मीदें बरकरार रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर 9 विकेट पर 298 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन भारत ने इसे 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कंगारू बल्लेबाज शॉन मार्श के शतक का जवाब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी शतक से दिया। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। अंतिम क्षणों में दिनेश कार्तिक का बल्ला भी चला और उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए।

भारतीय टीम की इस जीत से सीरीज 1-1 से बराबर है और अंतिम मुकाबला निर्णायक होगा। विराट कोहली को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत के लिए यह करो या मरो वाला मैच था। जीतने की दशा में ही सीरीज में टीम इंडिया की उम्मीदें बनी रहती। दर्शकों को भी टीम से आशाएं थी और खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की। हालांकि गेंदबाजी में भारतीय टीम ने कुछ रन ज्यादा दिए लेकिन बल्लेबाजी में उम्दा तरीके से लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। मुकाबले में भारत की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की, एमएस धोनी के बल्ले से निकला हुआ छक्का नफरत करने वालों के लिए करारा तमाचा है)

(अंत में धोनी और कार्तिक ने मैच को अच्छी तरह पढ़ा, लेकिन कोहली की एक और मास्टर क्लास ने अलग अंतर पैदा कर दिया)

(धोनी ने सुंदर तरीके से स्थिति समझी और क्लास दिखाई, यह उनकी फिटनेस को समर्पित है)

(कोहली ने सेट अप किया, धोनी ने स्टाइल में फिनिश किया और कार्तिक ने भी अहम रन बनाए)

(भगवान का शुक्र है कि मैंने पिछले मैच में धोनी के खिलाफ कुछ नहीं बोला)

Quick Links