ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में 146 रनों से करारी शिकस्त देते हुए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी की। भारतीय टीम को 5वें दिन 175 रनों की दरकार थी, लेकिन मेहमान टीम ने पहले ही सत्र में 140 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले नाथन लायन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण खराब बल्लेबाजी रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में टीम को निराश ही किया। इसके अलावा पर्थ टेस्ट के लिए टीम का चयन भी सवालों के घेरे में रहा।हालांकि भारत की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर किसने क्या कहा:Plenty can be learned from a loss. India not only played 4 fast bowlers, but 4 number 11 batsmen who had to bat 8-9- 10-11 . Still Australia got 100 + start and India started poorly in both innings. Hope India can turn things around in Melbourne— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 18, 2018(इस हार से काफी कुछ सीखा जा सकता है। भारतीय टीम ने ना सिर्फ 4 तेज गेंदबाज खिलाए, बल्कि 4 नंबर 11 के बल्लेबाजों को भी खिलाया। भारत ने दोनों पारियों में खराब बल्लेबाजी की, उम्मीद है कि मेलबर्न में सुधार देखने को मिलेगा।)Wrong team selection for India , a long long tail and poor from the batters at the top. They were good in patches here but Australia were superb and it’s 1-1. India will need to up their game with a confident Australia now #AusvInd— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 18, 2018(भारत ने सही टीम नहीं खिलाई। ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन और साथ ही काफी लंबी टेल नजर आई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और अब सीरीज 1-1 से बराबर हैं। भारत को अच्छा करके दिखाना होेगा।)Congratulations to Australia on this very comprehensive win. India will need to believe in themselves, learn from their mistakes and comeback stronger in Melbourne— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 18, 2018(ऑस्ट्रेलिया टीम को शानदार जीत के लिए बधाई। भारत को अपने ऊपर विश्वास दिखाना होगा और अपनी गलतियों से सीखते हुए मेलबर्न में वापसी करनी होगी)Expected Australia to have a stronger say at Perth...wicket-less first session of the Test set up the tempo. India were always playing a catching-up game after that. A wicket-less first session on the 4th morning just sealed the deal. #IndvAus #7cricket @7Cricket— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 18, 2018(ऑस्ट्रेलिया से पर्थ में वापसी की उम्मीद थी और पहले सेशन में कोई भी विकेट नहीं गिरना काफी अहम रहा। भारत शुरूआत से ही पीछा कर रहा था और चौथे दिन के पहले सत्र ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया)Congratulations to Australia on a big comeback. The key was their opening partnership in the 1st innings & scoring 326. @mstarc56 & #Hazlewood didn’t allow good partnerships upfront in both the innings. @NathLyon421 continues his magic by picking crucial wickets. #INDvAUS pic.twitter.com/QH59HSbtXA— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 18, 2018(ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त वापसी के लिए बधाई। पहली पारी में 326 रन बनाना अहम रहा, साथ ही में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने बड़ी साझेदारियां नहीं होने दी। नाथन लायन ने अपना काम अच्छे से किया और अहम विकेट चटकाए)1-1 and all to play for. 7 days to get the combination right for Boxing Day. Two huge test matches to close the year and start the new year. Mayank and Rohit or Mayank and Vihari at the top with Pandya at 6 and ofc Ashwin for Umesh.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) December 18, 2018(सीरीज 1-1 से बराबर। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सही टीम चुनने के लिए 7 दिन हैं। मयंक और रोहित या मयंक और विहारी से ओपनिंग और पांड्या 6 नंबर पर साथ ही में उमेश यादव की जगह अश्विन)India have huge issues at the top of the order and that often determines which way the team goes. And the tail is way too long. The fears that the bowling would take care of itself but the batting would struggle have come true here.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 18, 2018Australia simply were the better side, the series is evenly poised now and India have a lot of homework to do before the battle of Boxing Day.#AUSvIND— R P Singh (@rpsingh) December 18, 2018(ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर खेल दिखाया और सीरीज बराबरी पर हैं। भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले काफी मेहनत की जरूरत है)ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें