ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने रविवार को सिडनी में भारत के खिलाफ अपना लगातार दूसरा शतक जमाया और एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच रहे। स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी मात्र 62 गेंदों पर शतक जड़ा। अपनी इस पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को मौके नहीं दिए। स्मिथ ने 104 रन की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका अदा की। अपनी इस पारी को स्मिथ ने भारत के खिलाफ खेली गयी पहले वनडे वाली शतकीय पारी से बेहतर बताया। स्मिथ ने इस बार भारतीय बल्लेबाजों के सामने सेट होने के लिए ज्यादा वक़्त नहीं लिया और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए।
मैच के बाद स्मिथ ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा , "शुक्रवार को अपनी पारी के दौरान मैंने भारतीय टीम को कुछ मौके दिए थे। जिसमे एक ड्राप कैच और एक एलबीडबल्यू शामिल था। मैं भारतीय टीम को इस बार आउट करने का एक भी मौका नहीं देना चाहता था और मैंने पहली गेंद से ही अच्छा महसूस किया। मैं मैदान पर जाकर बढ़िया करने में सक्षम रहा।"
स्टीव स्मिथ का शानदार फॉर्म भारत के लिए खतरे के घंटी
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जिस तरह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैचों में खेलते हुए नजर आ रहे हैं उससे भारत के लिए परेशानियों के संकेत शुरू हों गए है। अगर स्मिथ इसी फॉर्म में रहे तो भारत के लिए टेस्ट सीरीज में इन्हें आउट कर पाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। वैसे भी टेस्ट में स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ और भी खतरनाक हों जाते हैं।
स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ शतक लगते ही उन खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हों गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे प्रारूप में लगातार 3 शतक बनाये हैं। स्मिथ ने लगातार तीन मैचों में 131,105 और 104 रन की शानदार पारियां खेली हैं।