AUS vs IND: सुनील गावस्कर ने बतौर ओपनर केएल राहुल को खिलाने की मांग की

Australia v India - 4th Test: Day 1
Australia v India - 4th Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया ((Australia) के खिलाफ अगले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल करने की मांग तेजी से जोर पकड़ चुकी है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी केएल राहुल को बतौर ओपनर खिलाने की सिफारिश की है। सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम को सकारात्मकता के साथ मैदान पर जाना चाहिए।

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी उनकी बल्लेबाजी है। भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट की शुरुआत अच्छी तरह करनी चाहिए। भारतीय टीम का सकारात्मकता के साथ मैदान पर उतरना जरूरी है।

सुनील गावस्कर का केएल राहुल के दिया बयान

गावस्कर ने भारतीय टीम में बदलाव की बात करते हुए पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल को बतौर ओपनर टीम में शामिल करने की उम्मीद जताई। इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल को टीम में शामिल कर टेस्ट मैच में बेहतर शुरुआत करने की बात कही।

पिछले टेस्ट मैच की फील्डिंग के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि अगर हम अपने कैच को अच्छी तरह से पकड़ लेते और अच्छी फील्ड प्लेसमेंट करते तो शायद कोई समस्या नहीं होती, टिम पेन और मार्नस लैबुशेन जल्दी आउट हो गए होते। हम 120 रनों की बढ़त हासिल कर सकते थे। गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में उन कैचों को छोड़ने के कारण हमारी बढ़त सिर्फ 50 रन की रहने दी।

केएल राहुल
केएल राहुल

इसके अलावा सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि सकारात्मक सोच के साथ भारतीय टीम मैदान पर नहीं उतरती है, तो सीरीज में 0-4 से हार का सामना भी करना पड़ सकता है। पॉजिटिविटी के साथ अगर वे जाते हैं, तो भारत वापसी कर सकता है। देखना होगा कि गावस्कर की बातों पर कितना गौर भारतीय टीम मैनेजमेंट करता है। हालांकि टीम में बदलाव होने तो तय हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma