विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के बाद पैटरनीटी लीव लेकर भारत लौ जाएंगे। उनकी जगह किस खिलाड़ी को चार नम्बर पर खेलना है, इसको लेकर बहस शुरू हो गई है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की जगह नम्बर चार पर खेलने वाले बल्लेबाज को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सुनील गावस्कर के अनुसार विराट कोहली के स्थान पर नम्बर चार के लिए अजिंक्य रहाणे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा के साथ एक टीवी प्रोग्राम में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली जब लीव पर चले जाएंगे तो नम्बर चार पर उनकी जगह खेलने के लिए अजिंक्य रहाणे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। रिकी पोंटिंग ने गावस्कर से यह सवाल किया तब उन्होंने जवाब में रहाणे का नाम लिया। हालांकि उन्होंने रहाणे का नाम लेने के अलावा यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट को उचित खिलाड़ी इस स्थान के लिए चुनना होगा।
विराट कोहली के जाने से भारत को होगी मुश्किल
भारतीय टीम के लिए नम्बर चार पर खेलते हुए विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अलग दर्जा हासिल किया है। उन्होंने इस नम्बर पर सचिन तेंदुलकर के जाने के बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूती देने का काम किया है। नम्बर तीन पर चेतेश्वर पुजारा और चार पर कोहली के रहने से भारतीय टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। कोहली के जाने से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को निश्चित रूप से फायदा होना है।
भारतीय टीम में शामिल रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद पहले और दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वहां जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरना है। इसके अलावा रोहित की फिटनेस का असेसमेंट एक बार फिर से वहां किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में 17 दिसम्बर से शुरू होगा। भारतीय टीम का विदेशी जमीन पर यह पहला डे-नाईट टेस्ट मैच होगा। सभी की नजरें इस मुकाबले पर जरुर रहेंगी।