AUS vs IND: सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी विवादास्पद तरीके से आउट दिए गए

Image result for hanuma vihari out vs Lyon

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भारत ने लंच के समय तक काफी मज़बूत पकड़ बना ली थी| पहले दिन के खेल के अंत में बल्लेबाज़ी कर रहे चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने पहले सेशन में सधी हुई शुरुआत की | हालांकि, अच्छा खेल रहे विहारी ने नाथन लायन के खिलाफ अपना विकेट गँवा दिया| 42 रनों पर खेल रहे विहारी ने लायन को स्वीप करने के प्रयास में फॉरवर्ड शॉर्ट लेग के हाथ में आसान सा कैच थमा दिया |

Ad

गौरतलब यह है कि अंपायर का यह निर्णय काफी विवादास्पद साबित हुआ | गेंदबाज की एक अपील पर अंपायर इयान गूल्ड ने अपनी ऊँगली खड़ी कर दी | लेकिन विहारी ने इसे तुरंत ही रिव्यू करना बेहतर समझा | बल्लेबाज़ को अपने फैसले पर काफी विश्वास था क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि गेंद उनके बल्ले या ग्लव्स से नहीं बल्कि हाथ से लग कर फील्डर के पास गयी है |

विहारी के तुरंत रिव्यू करने पर नाथन लायन ने भी अपने साथी फील्डर को यही इशारा किया | लेकिन थर्ड अंपायर ने इस रिव्यू को ख़ारिज करते हुए विहारी को आउट दे दिया |

रिव्यू की सभी प्रक्रिया करते हुए, थर्ड अंपायर ने यह पाया कि गेंद बल्लेबाज़ के बल्ले को छूकर गई है, लेकिन हॉटस्पॉट में ये साफ़ ज़ाहिर था कि बल्ले के किसी भी भाग से गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ था |

Ad

थर्ड अंपायर ने अपना वक़्त जाया न करते हुए बल्लेबाज़ को तुरंत आउट करार दिया | विहारी, जो बेहतरीन खेल रहे थे उन्हें निराशाजनक रूप से पवेलियन की और लौटना पड़ा | नियमों के अनुसार अंपायर मरे इरास्मस को पूरा समय लेते हुए फैसला सुनना चाहिए था | अगर उन्हें थोड़ा सा भी संदेह था तो फैसला बल्लेबाज़ के हक़ में देना चाहिए था |

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications