सिडनी टेस्ट मैच की पिच को लेकर आई बड़ी जानकारी

SCG
SCG

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच सिडनी टेस्ट मैच की पिच को लेकर एक जानकारी सामने आई है। सिडनी टेस्ट मैच की पिच में घास होने की बात बताई गई है। पिच बनाने वाले क्यूरेटर एडम लुईस ने कहा है कि पिच में घास होगी और हमने अपनी तरफ से एक बेहतरीन पिच दोनों टीमों को देने का प्रयास किया है। एडम लुईस ने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए पिच तैयार की गई है।

पिच क्यूरेटर ने कहा कि मौसम के अनुसार पिच तैयार करने की चुनौती रहती है और हमने दोनों टीमों के लिए पिच में घास रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए हमने अपनी तरफ से अच्छी पिच देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों टीमों को घास वाली कड़ी विकेट देना चाहते हैं।

सिडनी में मिल सकती है तेज गेंदबाजों को मदद

अगर पिच में गहस की बात है, तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की बात भी होनी चाहिए। घास वाली पिच पर गेंद पड़ने के बाद तेजी से आती है और गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को परेशान करने का यह सुनहरा मौका होता है। सिडनी में अगर ऐसा होता है, तो दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए मदद हो सकती है।

भारतीय टीम के पास अश्विन और जडेजा के रूप में दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास उतने ज्यादा विकल्प नहीं हैं। इसे देखते हुए तेज पिच बनाकर भारतीय टीम के बल्लेबाजों को फंसाने की रणनीति घास वाली पिच के साथ हो सकती है। हालांकि मैच वाले दिन बाकी सभी चीजें साफ़ हो जाएगी।

India Nets Session
India Nets Session

सिडनी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को प्रैक्टिस करते हुए देखा गया जिनमें नवदीप सैनी को तेज गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो में नजर आए। नवदीप सैनी को सिडनी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

Quick Links

Edited by निरंजन