ICC 2022 Men's T20 World Cup के नौवें वार्म-अप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 186/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी गेंद पर अपना अंतिम विकेट गंवाते हुए 180 रन ही बना पाई और हार गई।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। भारत के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की 7.3 ओवर में 78 रन जोड़े। इस साझेदारी में राहुल ने आक्रामक तेवर दिखाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ जमकर दर्शनीय शॉट खेले। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाये। रोहित का विकेट नौवें ओवर में गिरा लेकिन आज वो लय में नजर नहीं आये। भारतीय कप्तान ने 14 गेंदों में 15 रन बनाये। विराट कोहली भी 13 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। हार्दिक पांड्या ने महज 2 रन का योगदान दिया। यहाँ से सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक ने कुछ जबरदस्त शॉट खेले और स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। कार्तिक 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये।
जवाबी पारी खेलने आई ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और आरोन फिंच की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई और 5.4 ओवर में ही 64 रन बना दिए। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट होने से पहले मार्श ने 18 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाये। स्टीव स्मिथ ने 12 गेंदों में 11 रन बनाये। ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए चार चौके जड़े लेकिन अपनी पारी को लम्बा नहीं ले जाए और 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट गए। मार्कस स्टोइनिस 7 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। आरोन फिंच ने जबरदस्त पारी खेली और 54 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए।
टिम डेविड को विराट कोहली ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए रन आउट किया। वह 5 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कमिंस का विराट ने लॉन्ग-ऑन पर एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा। कुछ और विकेट गिरे और टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई। मैच में केवल आखिरी ओवर डालने आये मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार को भी दो विकेट मिले।