मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 443/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। चेतेश्वर पुजारा ने 106 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और उनके अलावा विराट कोहली (82) और रोहित शर्मा (63*) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 400 के पार पहुंचाया। तीसरे दिन भारतीय टीम की नज़रें मेजबानों को पहली पारी में जल्द से जल्द ऑल आउट कर बड़ी बढ़त लेने पर होगी।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# विराट कोहली (1138) एक साल में विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने राहुल द्रविड़ (1137 रन, 2002) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# विराट कोहली ने 82 रन बनाये और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लगातार तीन 50 से ऊपर का स्कोर बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने। 2014 बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने 169 और 54 रन बनाये थे।
# चेतेश्वर पुजारा का 17वां टेस्ट शतक। सीरीज में दूसरा और साथ ही पुजारा का अब तक का सबसे धीमा (280 गेंद) शतक।
# चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का तीसरा सबसे धीमा शतक लगाया। पुजारा से ज्यादा गेंदें रवि शास्त्री (307 गेंद, सिडनी 1992) और सुनील गावस्कर (286, एडिलेड 1985) ने शतक के लिए खेली।
# भारत से बाहर सिर्फ दूसरी बार भारत के टॉप सात बल्लेबाजों ने एक पारी में 50 से ज्यादा गेंदें खेलीं। इससे पहले 2006 के सेंट जोन्स टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
# 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए ओवल टेस्ट (170 ओवर) के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड मिलाकर टेस्ट की पहली पारी में सबसे ज्यादा ओवर (169.4) खेले।
# रोहित शर्मा ने 10वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। 6 पारियों के बाद रोहित ने 50 का आंकड़ा पार किया।
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें