भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित की। 437 के स्कोर पर ऋषभ पंत आउट हुए और इसके बाद 443 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा (4) के आउट होते ही विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे और पहली पारी में मेजबान फ़िलहाल 435 रन पीछे है।
आइए जानते हैं दूसरे दिन के खेल के बाद किसने क्या कहा:
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजेरकर ने लिखा कि भारतीय टीम द्वारा पारी घोषित करना चौंकाने वाला रहा। रोहित शर्मा क्रीज पर थे और टीम यहां से 50-75 रन और बना सकती थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।
एक फैन ने लिखा कि रोहित शर्मा टेस्ट में भी कप्तानी के लिए तैयार हैं।
एक फैन ने लिखा कि रोहित शर्मा को इस बात से दुखी नहीं होना चाहिए कि वो अपना शतक नहीं बना पाए। उन्हें खुश होना चाहिए कि एक बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
एक यूजर ने लिखा कि पहली बार बिना छक्का लगाए रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे उनके टेंपरामेंट का पता चलता है।
मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी की तारीफ करते हुए लिखा कि इस सीरीज में पुजारा का दूसरा शतक।
हर्षा भोगले ने लिखा कि चेतेश्वर पुजारा बेहतरीन शतक बनाकर आउट हुए। लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम चिंतित जरुर होगी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने रोहित शर्मा से कहा कि अगर वो छक्का मारेंगे तो मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करेंगे।
एक यूजर ने लिखा कि जब तक कोहली क्रीज पर थे तब तक टिम पेन ने स्लेजिंग नहीं की लेकिन उनके आउट होने के बाद उन्होंने स्लेजिंग शुरु कर दी।
Get Cricket News In Hindi Here