भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित की। 437 के स्कोर पर ऋषभ पंत आउट हुए और इसके बाद 443 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा (4) के आउट होते ही विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे और पहली पारी में मेजबान फ़िलहाल 435 रन पीछे है।आइए जानते हैं दूसरे दिन के खेल के बाद किसने क्या कहा:पूर्व क्रिकेटर संजय मांजेरकर ने लिखा कि भारतीय टीम द्वारा पारी घोषित करना चौंकाने वाला रहा। रोहित शर्मा क्रीज पर थे और टीम यहां से 50-75 रन और बना सकती थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।Strange declaration from India. With Rohit there India could have got 50/75 runs or even more runs, runs which would be harder to get batting second. Made sense in getting them now.#AusvInd— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 27, 2018एक फैन ने लिखा कि रोहित शर्मा टेस्ट में भी कप्तानी के लिए तैयार हैं।Rohit Sharma ready for Test captaincy too.. #AUSvIND— Sameer Allana (@HitmanCricket) December 27, 2018एक फैन ने लिखा कि रोहित शर्मा को इस बात से दुखी नहीं होना चाहिए कि वो अपना शतक नहीं बना पाए। उन्हें खुश होना चाहिए कि एक बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।Rohit doesn't worry about his missed opportunity to score a ton. He will be quite happy that he atleast impressed his captian and fixed his spot for coming tests.— SANATH (@Dude_Cricket) December 27, 2018एक यूजर ने लिखा कि पहली बार बिना छक्का लगाए रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे उनके टेंपरामेंट का पता चलता है।So first time Rohit made 50+ in test without any six. Temperament. @ImRo45. 👏 #AUSvIND— ANSHUMAN🚩 (@RohitsAvenger) December 27, 2018मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी की तारीफ करते हुए लिखा कि इस सीरीज में पुजारा का दूसरा शतक।Century. Second of the series. Che Pujara—the rock. You rock. 😊🙌 #AusvInd #BoxingDayTest— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 27, 2018हर्षा भोगले ने लिखा कि चेतेश्वर पुजारा बेहतरीन शतक बनाकर आउट हुए। लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम चिंतित जरुर होगी।Pujara goes after a magnificent innings but the Aussies will be concerned at the manner of his dismissal.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 27, 2018ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने रोहित शर्मा से कहा कि अगर वो छक्का मारेंगे तो मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करेंगे।Tim Paine from behind the stumps' If Rohit hits a six here, I am changing to Mumbai '— Broken Cricket (@BrokenCricket) December 27, 2018एक यूजर ने लिखा कि जब तक कोहली क्रीज पर थे तब तक टिम पेन ने स्लेजिंग नहीं की लेकिन उनके आउट होने के बाद उन्होंने स्लेजिंग शुरु कर दी।Wonder why Paine gets all chirpy once Kohli is dismissed. Can’t hear a word from the bloke’s mouth when Kohli is at the crease.— Shubhankar Deshpande (@kni8fyre) December 27, 2018Get Cricket News In Hindi Here