#2. सिडनी टेस्ट 2008
सिडनी में ही खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर स्टीव बकनर की खराब अंपायरिंग भी विवाद का मुख्य कारण बनी थी। इसी टेस्ट में ही मंकी-गेट प्रकरण हुआ था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद प्रशंसकों ने मैदानी अंपायर के साथ-साथ तीसरे अंपायर को भी मेज़बान टीम के हक में निर्णय लेते देखा।
चीजें और भी बदतर हो गईं, जब मैदानी अंपायर मार्क बेन्सन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से पूछा कि क्षेत्ररक्षक ने गेंद को अच्छी तरह से पकड़ा था या नहीं और पोंटिंग के कहने पर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली को पवेलियन वापिस भेज दिया, जबकि गेंद टप्पा खाकर क्षेत्ररक्षक के हाथ में गई थी।
इसके अलावा और भी कई विवादित फैसले रहे और उस पूरे टेस्ट में अंपायर बेन्सन, बकनर और ऑक्सनफोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कुल 9 गलत निर्णय लिए थे। इस टेस्ट के बाद अंपायर स्टीव बकनर को तीसरे टेस्ट से हटा दिया गया था और उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के बिली बोडेन को अंपायरिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।