ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने जीतते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत ने आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और आखिरी ओवर में डेनियल सैम्स के खिलाफ दो जबरदस्त छक्के लगाते हुए भारत को बेहतरीन जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दूसरे टी20 में भारतीय टीम की जबरदस्त जीत और हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।आइए नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच को लेकर किसने क्या कहा:(हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त हिटिंग की, केएल राहुल, कोहली और धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई। टी नटराजन ने भी बेहतरीन स्पेल डाला। भारत ने एक मैच रहते ही टी20 सीरीज को जीत लिया। मजा आ गया)Zabardast hitting by @hardikpandya7 .Wonderful start from @SDhawan25 and @klrahul11 , @imVkohli and a sensational bowling spell from @Natarajan_91 . And India seal the T20 series with a game to go. Maza aa gaya. pic.twitter.com/VDgb6CwT33— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 6, 2020(हार्दिक पांड्या क्या क्रिकेटर हैं। वो एक ऐसे MVP हैं जिसे हर एक टीम चाहती है)Hardik Pandya! What a cricketer. The MVP every team dreams of having in their side. #AusvInd— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 6, 2020(यह हार्दिक पांड्या आपके लिए, हमेशा दबाव में शांत रहते हैं। भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए बधाई।)That’s Hardik for you, always cool under pressure!! @hardikpandya7 👏👏Congratulations team India for winning the t-20 series. @BCCI #AUSvsIND— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) December 6, 2020(क्या शानदार जीत और क्या शानदार तरीके से हार्दिक पांड्या ने मैच को फिनिश किया। टीम इंडिया को बधाई और सीरीज जीत के लिए बधाई)What a win. What a finish from @hardikpandya7 Well done Team India. Congrats on the series win. #INDVAUSt20— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 6, 2020(भारत ने छक्के के साथ शानदार तरीके से मैच जीता। हार्दिक पांड्या की क्या पारी थी, भारकतीय टीम को 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए बधाई, अब 3-0 के लिए जाइए)Winning it in style with a six @hardikpandya7 what an inn.. well done team @BCCI for leading the series by 2-0 .. Go for 3-0 👏👍— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 6, 2020(भारतीय टीम की बेहतरीन जीत और सीरीज भी जीती। टीम एफर्ट देखने को मिला और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या, विराट कोहली , शिखर धवन और केएल राहुल सभी ने अच्छा किया और टी नटराजन भी बेहतरीन रहे)What a sensational victory by #TeamIndia to win the T20I series ! Complete team effort and what a show put by all the batsmen - @hardikpandya7 @imVkohli @SDhawan25 & @klrahul11 and new bowling sensation @Natarajan_91 #AusvInd @SGanguly99 @ThakurArunS— Jay Shah (@JayShah) December 6, 2020(22 गेंदों में 42 रन, 14 रन 4 गेंदों में। हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में बेस्ट फिनिशर हैं)42 in 22. 14 in 4 balls. Hardik Pandya is the best finisher in T20 cricket!— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) December 6, 2020Hardik pandya is one of the most calm cool and clean hitter of the ball top class @hardikpandya7 🙌🏻🙌🏻🙌🏻— Rashid Khan (@rashidkhan_19) December 6, 2020Team India 🔥🔥🔥 Pandya you beauty 😍😍😍— Sagar Rathore (@SagarRathore_) December 6, 2020(हार्दिक पांड्या सबसे अच्छी चीज है जो मुकेश अंबानी ने भारत को दिया है। दूसरी सबसे अच्छी चीज जियो है)Hardik Pandya is the best thing Mukesh Ambani has given to India. The second is Jio. #INDvsAUS— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) December 6, 2020