भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी वनडे मुकाबले में 13 रनों से हराते हुए इस सीरीज का पहला मुकाबला जीता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई 3 मैचों की सीरीज को मेजबान टीम ने 2-1 से जीता। भारत के लिए हार्दिक पांड्या, कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली।
गेंदबाजी में भी भारतीय टीम के लिए सभी गेंदबाजों को विकेट मिले, लेकिन शार्दुल ठाकुर और अपना पहला वनडे खेल रहे टी नटराजन ने बहुत ही ज्यादा शानदार गेंदबाजी भी करके दिखाई। ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल ने मैच में उम्मीद बनाए रखा, लेकिन अंत में बुमराह ने उन्हें आउट करते हुए भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल है। आइए जानते हैं इस मैच को लेकर किसने क्या कहा:
(हमेशा अच्छा लगता है जब युवा तेज गेंदबाज अपने पहले मैच में अच्छा करें। भारत ने काफी अच्छा किया और नटराजन के लिए यह शानदार डेब्यू रहा)
(भारत ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को हराया और सीरीज को 2-1 से हार गए।
(भारत भले ही सीरीज को हार गया, लेकिन हर मैच में 300 भी भारतीय टीम ने ही बनाए, ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने से चूक गया। )
(विराट कोहली का एक और कीर्तिमान, 12,000 वनडे रन सबसे तेज बनाने वाले बल्लेबाज, वो क्या खिलाड़ी हैं)
(12,000 रन किंग कोहली के लिए, मुबारकबाद भाई)
(बिना किसी शक के विराट कोहली सबसे बेहतरीन वनडे बल्लेबाज हैं)