Australia v India - T20 Game 3ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में 12 रनों से हराया। भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने से चूक गया और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच जीता। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174-7 का स्कोर ही बना पाई।भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि भारतीय टीम की हार के बीच अंपायर भी आलोचना का शिकार हुए। खासकर रोड टकर जिन्होंने कई वाइड नहीं दिए, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई।आइए नजर डालते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई:(ऑस्ट्रेलियन अंपायर दूसरी पारी में वाइड के साथ काफी नरम नजर आए। क्या मुझे ही ऐसा लग रहा है?Australian umpires have been a little too lenient with the wides in the second innings....am I the only one who thinks that way? 🤷‍♂️🧐 #AusvInd— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 8, 2020(इस हार के बावजूद भारतीय टीम को अपने प्रदर्शन के ऊपर गर्व होना चाहिए। वनडे सीरीज हारने के बाद छोटे फॉर्मेट में मिली हार से टेस्ट सीरीज में काफी मदद मिलेगी)Despite the loss, India should be very proud of the way they have been playing T20 cricket, especially overseas. After ODI series loss, this short format victory should help during Test series. #AUSvIND— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) December 8, 2020(भारत को सीरीज जीत के लिए बधाई और साथ ही में 10 टी20 लगातार जीतना भी बेहतरीन रिकॉर्ड है)Well done India! Series win! Plus 10 wins in a row in T20s is just incredible! 👏👏👏#AUSvIND— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 8, 2020(ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी20 में वॉर्नर, कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क के बिना के हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के दोनों लेग स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की। विराट कोहली ने एक ओर धीमी पारी खेली, उनकी पारी जरूरी रनरेट से धीमा था)Australia crush India in the 3rd T20I without Warner, Cummins, Hazlewood & Starc. Brilliant bowling by both Australian leg spinners. Another stat-padding slow limited-overs Int'l inns by Kohli, his scoring rate was below the required rate. Played Australia. 👏 #Cricket #AUSvIND— Daniel Alexander (@daniel86cricket) December 8, 2020विराट कोहली ने 61 गेंदों में शानदार 85 रनों की पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद शानदार तरीके से पारी में तेजी लाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी तरफ से एक और मास्टरक्लास देखने को मिली। वो अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए)Virat Kohli goes for a well made 85 in 61 balls. He accelerated really well after reaching his 50. Another masterclass in chase by him, missed his first T20i century. pic.twitter.com/vvJTNfx87r— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2020(भारत की टी20 में शानदार विनिंग स्ट्रीक खत्म हुई)India's incredible winning streak in T20 takes a break now. #AUSAvINDA— Vimal Kumar/विमल कुमार (@Vimalwa) December 8, 2020(सबसे खराब अंपायरिंग जो मैंने देखी है। रोड टकर ने आज खराब फैसले लिए और उन्हें इसके लिए फाइन किया जाना चाहिए।)Worst umpiring I have ever seen. Ridiculous decisions by @rodtucker today. He should be fined really bad for doing so. I hope @imVkohli will also be looking for actions taken against @rodtuck.#indvsausT20— imsparsh (@Sparsh51432863) December 8, 2020(रोड टकर को फिर से अंपायरिंग ट्रेनिंग के लिए जाना चाहिए)Rod Tucker certainly need to go for another umpiring training.. Infuriating 😡— Sambath Kumar (@sayhi2sam) December 8, 2020(विराट कोहली ने 61 गेंदों में 85 रन बनाए। जब कोहली के लेवल का बल्लेबाज 61 गेंदे खेलता है, तो वो 100 रन बनाता है। स्वेपसन और जैम्पा को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने कोहली को खुलकर नहीं खेलने दिया। लेग स्पिनर्स ने कोहली को 24 गेंदों में सिर्फ 29 रन बनाने दिए)Virat Kohli 85 off 61 balls. Normally when batsmen of his stature stay on the wicket for 61 balls, they get to 100. Credit to Swepson and Zampa for containing him. The leggies bowled 24 balls to him and conceded only 29 runs. #AusvInd— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 8, 2020#AUSvIND spinners in the T20I series#AUS: 25 overs | 185 runs | 9 wickets#IND: 24 overs | 202 runs | 6 wickets pic.twitter.com/KfnkQqeIiR— Cricbuzz (@cricbuzz) December 8, 2020