मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 66 रन से शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान ऐसे गेंदबाजी कर रहे थे जैसे उनके पास कोई योजना ही नहीं है। मैच के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने ख़राब प्रदर्शन के लिए टीम में सही संतुलन ना होने को जिम्मेदार ठहराया। विराट कोहली का मानना है कि हार्दिक टीम में बतौर ऑलराउंडर नहीं खेल रहे हैं और उनके गेंदबाजी ना करने के कारण हमें सही टीम संतुलन नहीं मिल रहा। विराट कोहली ने हार के बाद टीम की अन्य गलतियों पर भी बात की।
विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा, "हमें तैयारियों के लिए पूरा समय मिला था। जब मैदान में आप एक टीम के रूप में असफल होते हो तो इस चीज़ का कोई बहाना नहीं होता। हम काफी दिनों बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन हमने इससे पहले काफी वनडे क्रिकेट खेला है। 25-26 ओवर के बाद खिलाड़ियों के हाव-भाव काफी निराशाजनक थे। अगर आप अच्छी फील्डिंग नहीं करेंगे तो कोई भी अच्छी टीम आपको हरा देगी। "
हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी ना करना बिगाड़ रहा टीम का संतुलन- विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी ना करने से टीम का संतुलन नहीं बन पा रहा है। टीम में गेंदबाजों के अलावा और कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो गेंदबाजी भी करता हो। हार्दिक इस समय टीम में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।
भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जब से चोट से वापसी की है तब से वो गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं । आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक मुंबई इंडियंस की तरफ से बतौर बल्लेबाज खेल रहे थे। भारत के खिलाफ पहले वनडे में भी हार्दिक बल्लेबाज के रूप में ही खेल रहे थे और उन्होंने शानदार 90 रन की पारी भी खेली।