विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत हासिल करने के बाद अहम बात कही है। विराट कोहली ने कहा कि कनकशन नियम नया था और आज यह हमारे लिए काम कर गया। विराट कोहली ने यह भी कहा कि युजवेंद्र चहल का खेलना योजना में कभी शामिल ही नहीं था लेकिन इस नियम के कारण उन्हें मैदान पर उतारा गया।
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैच में युज़ी के होने की कोई योजना नहीं थी। कनकशन रिप्लेसमेंट एक अजीब चीज है। आज यह हमारे लिए काम कर गया। युज़ी ने विरोधियों को निचोड़ने के लिए कैरेक्टर दिखाया। मुझे लगा कि उन्होंने शानदार शुरुआत की है। उनके (ऑस्ट्रेलिया के) बल्लेबाजों ने हमें कुछ विकेट दिए। ऑस्ट्रेलिया में,आपको अंत तक कड़ी मेहनत और तीव्रता दिखाने की जरूरत है। नटराजन को लग रहा है कि वह काफी सुधार कर सकते हैं। चाहर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। चहल हमको वापस लेकर आए।
विराट कोहली खुद नहीं दिखा पाए कमाल
विराट कोहली इस मैच में खुद अपने बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे। पहले बल्लेबाजी के दौरान उनके पास पूरा मौका था लेकिन वह इसे भुनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। वह 9 गेंदों का सामना करने के बाद महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद टीम काफी दबाव में नजर आई लेकिन रविन्द्र जडेजा ने अंतिम ओवरों में टीम की बल्लेबाजी को सहारा देते हुए तूफानी बल्लेबाजी की।
बल्लेबाजी के दौरान जडेजा को गेंद सिर में लगने के बाद कनकशन नियम के युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में गेंदबाजी का मौका मिला। इसके बाद मैच पूरी तरह से बदल गया और कम स्कोर के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 रनों से मुकाबला हार गई। किसी ने नहीं सोचा था कि इस नए नियम से इस तरह भारतीय टीम मुकाबला जीतेगी।