विराट कोहली को रिकॉर्ड का बादशाह कहा जाता है। किसी भी प्रारूप में खेलते हुए विराट कोहली एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं। विराट कोहली के व्यक्तित्व का हिस्सा यह खासियत बन गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में दूसरे वनडे में खेलते हुए भी विराट कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 78वां रन बनाते ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन बनाने के कीर्तिमान अपने नाम कर चुके थे। तीनों प्रारूप में मिलाकर उन्होंने सबसे तेज 22 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। विराट कोहली से पहले यह कारनामा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं कर पाया।
विराट कोहली की बेहतरीन पारी
ऑस्ट्रेलिया से मिले 390 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 87 गेंदों पर 89 रन बनाए मगर शतक पूरा करने से चूक गए। विराट कोहली अगर शतक जड़ते, तो यह उनका 71वां अंतरराष्ट्रीय सैकड़ा होता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 2000 हजार वनडे रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन से लेकर 22 हजार रन तक बनाने का रिकॉर्ड है। हो सकता है कि आने वाले समय में यह लिस्ट और लम्बी जाए।
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। कंगारुओं ने भारतीय टीम को बड़ा लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने में भारतीय टीम नाकाम रही। अंतिम मैच में भी अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रहती है, तो भारतीय टीम का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा। भारतीय टीम को जीत का समन्वय स्थापित करने वाली टीम मैदान पर उतारने की जरूरत है। देखना होगा अगले मैच में टीम की क्या रणनीति होती है।