केएल राहुल भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी में अपनी चमक नहीं बिखेर पा रहे हों, मगर खेल भावना से कोई समझौता करते नहीं दिख रहे हैं। आये दिन फैंस द्वारा ट्रोल होने वाले राहुल ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल भावना का प्रदर्शन कर वाहवाही लूट ली।

सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 622 रन पर घोषित कर दी थी। तीसरे दिन 24/0 के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली। मार्कस हैरिस ने 79 रन बनाकर टीम को सधी हुई शुरुआत प्रदान की।
शनिवार की सुबह जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैरिस को आउट करने में विफल रहे तो कोहली ने जडेजा को गेंद थमा दी। जडेजा आते ही अपनी पहली गेंद पर हैरिस को परेशान करने में सफल रहे। हैरिस ने जडेजा की इस गेंद को हवा में मिड ऑन की ओर खेल दिया था मगर वह इस शॉट को ढंग से नहीं खेल सके और गेंद मिड ऑन पर खड़े फील्डर केएल राहुल के करीब चली गई। हालांकि गेंद राहुल की पहुंच से थोड़ी दूर थी जिससे उन्होंने डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया।
राहुल के कैच पकड़ते ही पूरी टीम जश्न मनाने लगी। इसी दौरान राहुल ने अंपायर और खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये कैच उन्होंने गेंद के टप्पा खाने के बाद पकड़ा है। मैदानी अंपायर इयान गूल्ड राहुल की इस ईमानदारी से बेहद प्रभावित दिखे।

ओवर के दौरान ही अंपायर ने राहुल की ओर थम्स अप दिखाकर उनकी प्रशंसा की। ओवर के बाद उन्होंने राहुल को शाबाशी देते हुए कहा ' शानदार साथी, बहुत खूब ।' वहीं मार्कस हैरिस इस वरदान का लाभ उठाते हुए अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। वह 120 गेंदों में 79 रन बनाकर जडेजा के ही शिकार हुए।
Get Cricket News In Hindi Here.