ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में आज से शुरू हुए पहले डे-नाईट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 248/4 का स्कोर बनाया। मार्नस लैबुशेन ने लगातार तीसरा टेस्ट शतक लगाया और स्टंप्स के समय 110 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ ट्रैविस हेड 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन 13वें ओवर में 40 के स्कोर पर उन्हें जो बर्न्स (9) के रूप में पहला झटका लगा। लंच से पहले डेविड वॉर्नर भी 75 के स्कोर पर 43 रन बनाकर आउट हो गए। लंच के बाद चाय तक मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और स्कोर 160/2 तक पहुंचा दिया था।
चाय के बाद 207 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ 43 और 225 के स्कोर पर मैथ्यू वेड 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि लैबुशेन ने एक छोर संभाले रखा और अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया। स्टंप्स तक उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 23 रन जोड़ लिए थे।
न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक नील वैगनर ने दो और टिम साउदी एवं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 248/4 (मार्नस लैबुशेन 110*, नील वैगनर 2/52)
Published 12 Dec 2019, 18:57 IST