पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 167 रन बनाए। पैट कमिंस 1 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अभी कुल 417 रन की बढ़त हो गई है। न्यूजीलैंड के लिए मैच में वापसी करना काफी मुश्किल है।
दिन के पहले सेशन में पांच विकेट पर 109 रन से आगे खेलते हुए कीवी टीम ने बीजे वाटलिंग का विकेट गंवाया। उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद रॉस टेलर भी 80 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए तथा न्यूजीलैंड की स्थिति खराब हो गई। उनके अन्य सभी बल्लेबाज एक के बाद एक चलते बने। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 23 रन बनाए लेकिन यह नाकाफी था। टीम 166 रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 250 रन की बढ़त मिली। मिचेल स्टार्क ने दो और नाथन लायन ने दो विकेट झटके।
यह भी पढ़ें:पिछले एक दशक के दौरान वन-डे क्रिकेट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 गेंदबाज
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए कंगारू टीम को डेविड वॉर्नर और रोरी बर्न्स ने सधी हुई शुरुआत दी और 44 रन जोड़े। वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हुए तब यह साझेदारी टूटी। इसके बाद बर्न्स (53) और मार्नस लैबुशेन (50) ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को बड़ी बढ़त की तरफ अग्रसर कर दिया। स्टीव स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन था। टिम साउदी ने 4 और नील वैगनर ने अब तक 2 विकेट झटके हैं।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 416/10, 167/6
न्यूजीलैंड: 166/10