पर्थ में खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) ने जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और स्टंप्स तक 84 ओवर में 346/5 का स्कोर बनाया। मिचेल मार्श 15 और एलेक्स कैरी 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने पूरी तरह सही साबित किया। ऑस्ट्रेलिया ने 10वें ओवर में 50 और 20वें ओवर में 100 रन पूरे किये। इस दौरान वॉर्नर ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाये।
दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया को 30वें ओवर में 126 के स्कोर पर पहला झटका लगा और उस्मान ख्वाजा 98 गेंदों में 41 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। मार्नस लैबुशेन ज्यादा देर नहीं टिक पाए 25 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। 43वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने चौके के साथ 125 गेंदों में अपने करियर का 26वां टेस्ट शतक पूरा किया। चाय के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 210/2 का स्कोर बनाया।
अंतिम सेशन की शुरुआत में स्टीव स्मिथ 60 गेंदों में 31 रन बनाकर 57वें ओवर में 238 रन के स्कोर पर आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने ट्रैविस हेड (40) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और 196 गेंदों में 150 रन पूरे किये। ऑस्ट्रेलिया ने 71वें ओवर में 300 रन पूरे किये लेकिन 73वें ओवर में हेड और 75वें ओवर में 321 के स्कोर पर वॉर्नर भी आउट हो गए। उन्होंने 211 गेंदों में 16 चौके और चार छक्के की मदद से 164 रनों की पारी खेली। स्टंप्स के समय तक मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बीच 25 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।