AUS vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज के 6 विकेट के कारण ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 500 के स्कोर से चूकी, मिचेल मार्श की बेहतरीन बल्लेबाजी 

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 1st Test: Day 2

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन का खेल मिलाजुला रहा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 113.2 ओवर में 487 के स्कोर पर समाप्त हुई, जवाब में स्टंप्स के समय तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 53 ओवर में 132/2 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर के आधार पर पाकिस्तान अभी भी 355 रन पीछे है।

पहले दिन के स्कोर 346/5 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और 96वें ओवर में टीम ने 400 रन पूरे किये। मार्श ने 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 411 के स्कोर पर कैरी 34 रन बनाकर आमिर जमाल की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। मिचेल स्टार्क ने 12 रन बनाये और 449 के स्कोर पर आउट हुए। लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 110 ओवर में 476/7 का स्कोर बनाया।

लंच के बाद पहली ही गेंद पर मिचेल मार्श बोल्ड हो गए और वह 107 गेंदों में 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पैट कमिंस और नाथन लियोन भी खास योगदान नहीं दे पाए और क्रमशः 9 और 5 रन बनाकर आउट हो गए। जोश हेजलवुड 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में आखिरी में जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के कारण 500 के आंकड़े को नहीं हासिल कर पाई। पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा छह और खुर्रम शहज़ाद ने दो विकेट हासिल किये।

Australia v Pakistan - Men's 1st Test: Day 2
Australia v Pakistan - Men's 1st Test: Day 2

चाय से पहले पाकिस्तान को अपनी पहली पारी में 20 ओवर खेलने को मिले जिसमें टीम को कोई भी नुकसान नहीं हुआ और 43 रन बनाये। दूसरे सेशन में पाकिस्तान को पहला झटका अब्दुल्लाह शफीद के रूप में लगा, जो 42 रन बनाकर 74 के स्कोर पर आउट हुए। इमाम-उल-हक़ और कप्तान शान मसूद की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मसूद ने 43 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली लेकिन खेल समाप्त होने के कुछ देर पहले 123 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इमाम 38 और नाइटवॉचमैन खुर्रम शहजाद 7 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिला।

Quick Links

App download animated image Get the free App now