मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 66 ओवरों का का ही खेल देखने को मिला। स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 187/3 का स्कोर बना लिया, क्रीज पर मार्नस लैबुशेन 44 और ट्रैविस हेड 9 रन बनाकर नाबाद थे। आउट होने वाले तीनों बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 16वें ओवर में 50 रन पूरे किये और इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि लंच तक कोई विकेट नहीं गिरेगा लेकिन डेविड वॉर्नर (38) को आगा सलमान ने बाबर आजम के हाथों कैच करवाकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाने का काम किया। विकेट गिरते ही लंच की घोषणा कर दी गई।
दूसरे सत्र में कुछ ओवरों के बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट गंवाया और उस्मान ख्वाजा 101 गेंदों में पांच चौके की मदद से 42 रन बनाकर 108 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस सत्र में बारिश की वजह से ज्यादा ओवरों का खेल नहीं हो पाया और 42.4 ओवर में 114/2 के स्कोर पर ही चाय की घोषणा कर दी गई।
चाय के बाद जब खेल शुरू हुआ, तो मार्नुस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। स्मिथ अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन 58वें ओवर में उनका विकेट डीआरएस की मदद से मिला और वह 75 गेंदों में 26 रन बनाकर विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच आउट हुए। यहाँ से स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया को और कोई झटका नहीं लगा। पाकिस्तान की तरफ से आगा सलमान, हसन अली और आमिर जमाल को एक-एक सफलता मिली।