पाकिस्तान ने सिर्फ 18 रनों के अंदर गंवाए 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त वापसी के साथ जीत 

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 2nd Test: Day 4

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (AUS vs PAK) को हरा दिया और 79 रनों से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त ले ली है। चौथे दिन 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 पर सिमट गई। इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 262 का स्कोर बनाया और पहली पारी की 54 रनों की बढ़त के आधार पर 300 से अधिक का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (5/48 और 5/49) को मुकाबले में 10 विकेट चटकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे दिन के स्कोर 187/6 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी लंच से पहले ही 84.1 ओवर में 262 के स्कोर पर सिमट गई। कल के नाबाद बल्लेबाज एलेक्स कैरी अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और आखिरी विकेट के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने 53 रनों की पारी खेली। पैट कमिंस ने 16 और नाथन लायन ने 11 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से पारी में शाहीन शाह अफरीदी और आमिर जमाल ने चार-चार विकेट लिए, वहीं मीर हमज़ा को दो विकेट मिले।

Australia v Pakistan - Men's 2nd Test: Day 4
Australia v Pakistan - Men's 2nd Test: Day 4

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में 8 के स्कोर पर अब्दुल्लाह शफीक (4) को मिचेल स्टार्क ने लंच से पहले चलता किया। लंच के बाद, इमाम-उल-हक़ (13) के साथ मिलकर कप्तान शान मसूद (60) स्कोर को 50 के करीब ले गए। इमाम के आउट होने के बाद, बल्लेबाजी करने आये बाबर आज़म के साथ मिलकर मसूद ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे।

हालाँकि, शान मसूद को पैट कमिंस ने आउट कर अपनी टीम को अहम अफलता दिलाई और पाकिस्तान को 110 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया। चाय तक पाकिस्तान ने 27 ओवर में 129/3 का स्कोर बनाया। आखिरी सत्र में जोश हेजलवुड ने बाबर आज़म (41) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद सऊद शकील भी 24 रन बनाकर चलते बने।

Australia v Pakistan - Men's 2nd Test: Day 4
Australia v Pakistan - Men's 2nd Test: Day 4

छठे विकेट के लिए मोहम्मद रिज़वान (35) और आगा सलमान (50) ने 57 रन जोड़े और स्कोर को 200 के पार पहुंचाकर जीत की उम्मीद जगाई लेकिन रिज़वान को कमिंस ने चलता किया और साझेदारी को तोड़ा। इसी के साथ विकेटों का पतन शुरू हो गया, जिससे पाकिस्तान की पारी 219/6 के स्कोर से 237 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने पांच और मिचेल स्टार्क ने चार विकेट झटके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now