सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (AUS vs PAK) के दूसरा दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका और स्टंप्स की घोषणा जल्दी करनी पड़ी। स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 116/2 का स्कोर बना लिया था और अभी भी पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर से 197 रन पीछे है। क्रीज पर मार्नस लैबुशेन 23 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद हैं। आज केवल 46 ओवर ही हो सके।
पहले दिन के स्कोर 6/0 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने अच्छे से आगे बढ़ाया और शुरुआती ओवरों में कोई जोखिम नहीं लिया। पारी के 14वें ओवर में आमिर जमाल की गेंद ने वॉर्नर के बल्ले का किनारा लिया लेकिन पहली स्लिप पर खड़े डेब्यूटेंट सैम अयूब मौके का फायदा नहीं उठा पाए और एक आसान सा कैच छोड़ दिया। यहाँ से ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर में 50 रन पूरे किये।
हालाँकि, डेविड वॉर्नर 20 के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 34 रन बनाकर 25वें ओवर में 70 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहाँ से उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन ने सत्र की समाप्ति तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और लंच के समय ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में 78/1 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने 39वें ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन इसके बाद जल्द ही दूसरा झटका लग गया। दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा अर्धशतक से चूक गए और 47 रनों की पारी खेलकर 108 के स्कोर पर कैच आउट हुए। हालाँकि, इसके कुछ देर बाद ही बारिश आ गई और फिर खेल दोबारा संभव नहीं हो पाया, जिसकी वजह से स्टंप्स की घोषणा जल्दी हुई। पाकिस्तान की तरफ से आगा सलमान और आमिर जमाल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।