AUS vs PAK: पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक पारी और 5 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को एक पारी और 5 रन से हरा दिया है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 580 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। खेल के चौथे दिन दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम 335 रन बनाकर आउट हो गई और कंगारू टीम ने ये मैच अपने नाम कर लिया। 185 रनों की जबरदस्त पारी खेलने वाले मार्नस लैबुशेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

इससे पहले कल के स्कोर 64/3 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान को चौथा झटका जल्द ही लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज शान मसूद 42 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। उनका विकेट 93 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद 94 के स्कोर पर इफ्तिकार अहमद भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यहां से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने बेहतरीन शतक लगाया और 104 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी 95 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में उन्होंने यासिर शाह (42 रन) के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। पूरी टीम 335 रन बनाकर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच एडिलेड में 29 नवंबर से खेला जाएगा। ये मैच डे-नाईट होगा।

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान पहली पारी: 240 एवं दूसरी पारी 335 (बाबर आजम 104, जोश हेजलवुड 4/63)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 580 (मार्नस लैबुशेन 185, डेविड वॉर्नर 154, यासिर शाह 4/205)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now