Australia Women vs Pakistan Women : वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले पर भारतीय महिला टीम और फैंस की भी निगाह रहने वाली है। इसकी वजह यह है कि इस मैच के नतीजे से सेमीफाइनल के समीकरण पर काफी असर पड़ने वाला है। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मुकाबले का नतीजा उनके हिसाब से जाए, ताकि सेमीफाइनल की राह आसान हो सके।
अगर प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले पायदान पर है। जबकि टीम इंडिया तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर चली गई है। जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर खिसक गई है। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत का नेट रन रेट प्लस में आ गया है। टीम का नेट रन रेट +0.576 हो गया है, जो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से बेहतर है।
भारतीय महिला टीम के सेमीफाइनल में जाने का समीकरण
अब टीम इंडिया यही चाहेगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दे। इससे पाकिस्तान पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और सेमीफाइनल के लिए एक कंपटीशन कम हो जाएगा। अगर पाकिस्तान ने जीत हासिल की तो टीम इंडिया तीसरे स्थान पर चली जाएगी। जबकि पाकिस्तान के हारने पर भारत के नंबर 2 की पोजिशन बरकरार रहेगी। वहीं इसके बाद टीम इंडिया को यह भी दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान और श्रीलंका में से कोई एक टीम न्यूजीलैंड को बुरी तरह हरा दे, ताकि उनका नेट रन रेट माइनस में चला जाए।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज करनी होगी जीत
यह सब चीजें होने के बावजूद भारतीय टीम को अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हर-हाल में बड़े अंतर से हराना होगा। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई तो फिर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। इसी वजह से भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा और न्यूजीलैंड के हार की दुआ करनी होगी। भारतीय महिला टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिली थी और इसका उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।