IND vs SL, 12th Match Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में आज 12वां मैच भारत बनाम श्रीलंका खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 82 रन से जीत हासिल करने में सफलता हासिल की। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। जवाबी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 90 रन पर ऑलआउट हो गई। टूर्नामेंट में भारत की ये दूसरी जीत रही। इससे पहले भारत ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने लगाए अर्धशतकटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का भारत का फैसला सही साबित हुआ। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े थे। मंधाना ने 50 रन और शेफाली ने 43 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। इन पारियों की मदद से भारतीय टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 172/3 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी।भारतीय गेंदबाजों के सामने ढेर हुई श्रीलंकाई टीमइस टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने श्रीलंका टीम के बल्लेबाजों को अपने हाथ खोलने का कोई भी मौका नहीं दिया। आलम ये रहा कि श्रीलंका के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार में में सफल हो पाईं। श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन कविशा दिलहारी (21) ने बनाए। श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 90 रन पर सिमट गई। आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी 3-3 विकेट लेने में सफल रहीं। वहीं, रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए।जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किलदो जीत के साथ भारतीय टीम अब ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाना काफी मुश्किल है। दरअसल, भारतीय टीम को अब ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है और कंगारुओं को मात दे पाना उसके लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा।वहीं, न्यूजीलैंड ने अब तक खेले दो मैचों में एक में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब उसके अगले दो मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के विरुद्ध हैं। न्यूजीलैंड को इन दोनों टीमों को मात देने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। ऐसे में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हारती है और न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो भारत का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से अगर टीम इंडिया मैच जीत लेती है और न्यूजीलैंड भी बाकी के अपने दोनों मैच जीत लेती है। तो फिर सेमीफाइनल में इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम जगह बनाएगी, इस बात का फैसला नेट रन रेट के जरिए होगा।