पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। इस साल नवंबर में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा और उसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगले समर के लिए अपने इंटरनेशनल शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वो सबसे पहले पाकिस्तान की मेजबानी करेंगे और उसके बाद भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान के खिलाफ कंगारु टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलेगी और भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
पाकिस्तान ने इस साल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था लेकिन उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान की टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद तीन ही मैचों की टी20 सीरीज का भी आयोजन होगा।
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
वनडे सीरीज का शेड्यूल
4 नवंबर - पहला वनडे, मेलबर्न (डे-नाइट)
8 नवंबर - दूसरा वनडे, एडिलेड ओवल (डे-नाइट)
10 नवंबर - तीसरा वनडे, पर्थ स्टेडियम, (डे-नाइट)
टी20 सीरीज का शेड्यूल
14 नवंबर - पहला टी20, ब्रिस्बेन (नाइट)
16 नवंबर - दूसरा टी20, सिडनी (नाइट)
18 नवंबर - तीसरा टी20, होबार्ट (नाइट)
आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम चाहेगी कि टी20 और वनडे सीरीज में जरुर ऑस्ट्रेलिया को हराया जाए। हालांकि कंगारु टीम को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर हराना इतना आसान नहीं होगा। दोनों ही टीमों के बीच कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ऐसे में कई सारे रोमांचक मुकाबले फैंस को देखने को मिल सकते हैं।