डेविड वॉर्नर ने एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में शानदार तिहरा शतक लगाया। वो 335 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी पारी में 39 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस मैराथन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 589/3 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। हालांकि कई लोगों का मानना था कि टिम पेन को इतनी जल्दी पारी घोषित नहीं करनी चाहिए थी और वॉर्नर को 400 रन बनाने का मौका देना चाहिए था।
आइए जानते हैं किसने क्या कहा:
पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने कहा कि वो इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। ये सभी बच्चों के लिए भी खास पल है।
पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह ने डेविड वॉर्नर को 300 रन बनाने पर बधाई दी:
दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने लिखा ' तिहरा शतक बनाना आसान काम नहीं होता है और कई सालों में एक बार ये मौका मिलता है। डेविड वॉर्नर ने ऐसा कर दिखाया और उन्हें बधाई। वहीं मार्नस लैबुशेन ने भी एक जबरदस्त पारी खेली।
एक यूजर ने लिखा कि डेविड वॉर्नर ने डॉन ब्रेडमैन और मार्क टेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगर वे थोड़ी देर और बल्लेबाजी करते तो निश्चित ही ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे। जबरदस्त प्लेयर।
डेविड वॉर्नर तिहरा शतक लगाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।