ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच की शुरुआत आज से सिडनी में हुई। पहले दिन का खेल बारिश और खराब रौशनी के कारण जल्दी समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 147/2 का स्कोर बना लिया था। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 54 और स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में दोहरा शतक बनाने वाले डेविड वॉर्नर महज 10 रन बनाकर एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर कैच आउट हुए। यहाँ से उस्मान ख्वाजा (25*) और मार्नस लैबुशेन (30*) ने पारी संभाली और अर्धशतकीय साझेदारी की। इस तरह लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 68/1 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद भी दोनों बल्लेबाज डटे रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में 100 का आंकड़ा हासिल किया। लैबुशेन ने 102 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। कुछ देर बाद ख्वाजा ने भी अपने करियर का 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। खराब रौशनी के कारण खेल रुका और चाय की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 138/1 का स्कोर बना लिया था। लैबुशेन 73 और ख्वाजा 51 रन बनाकर नाबाद थे।
चाय के बाद भी खेल रुका रहा और काफी इन्तजार के बाद शुरू हुआ। यहाँ से चार ओवर का ही खेल और हो पाया लेकिन खेल समाप्ति की घोषणा से पहले आखिरी गेंद पर मार्नस लैबुशेन को नॉर्टजे ने 79 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 47 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे।
आपको बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है। पहला टेस्ट महज दो दिन में समाप्त हो गया था और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरा टेस्ट एक पारी और 182 रनों से जीता था।