AUS vs SA : उस्मान ख्वाजा को नहीं मिला दोहरा शतक बनाने का मौका, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के चटकाए 6 विकेट 

Australia v South Africa - Third Test: Day 4
Australia v South Africa - Third Test: Day 4

सिडनी टेस्ट (AUS vs SA) के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त गेंदबाजी और दक्षिण अफ्रीका की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 59 ओवर में 149/6 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 475/4 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और प्रोटियाज टीम अभी भी 326 रन पीछे थी।

चौथे दिन भी काफी बारिश के कारण प्रभावित रहा और लंच तक खेल संभव नहीं हुआ। इसके बाद, खेल शुरू होने की जानकारी मिली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बिना वक़्त लिए पारी घोषित कर दी। उस्मान ख्वाजा 195 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें दोहरा शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला।

जवाब में पहली पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और कप्तान डीन एल्गर 15 रन बनाकर 22 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। दूसरे ओपनर सारेल एरवी भी 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। नंबर 3 पर आये हेनरिक क्लासेन कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर 37 के स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बने। यहाँ से टेम्बा बावुमा और खया जोंडो ने पारी को संभाला और चाय तक विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सत्र के समाप्त होने तक, दक्षिण अफ्रीका ने 31 ओवर में 71/3 का स्कोर बना लिया था। बावुमा 28 और जोंडो 5 रन बनाकर नाबाद थे।

चाय के बाद, टीम ने 85 के स्कोर पर बावुमा का विकेट गंवा दिया और वह 35 रन बनाकर आउट हुए। जोंडो का साथ देने काइल वेरेन आये और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इस साझेदारी को कमिंस ने जोंडो को 39 रन के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू कर तोड़ा। वेरेन भी 19 रन बनाकर चलते बने। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन 10 और साइमन हार्मर 6 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन और नाथन लियोन ने दो विकेट अपने नाम किये।

सिडनी टेस्ट में कल का ही खेल बाकी है और ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के 14 विकेट लेने होंगे, वहीँ प्रोटियाज टीम के सामने क्लीन स्वीप से बचने के लिए पूरे दिन बल्लेबाज की चुनौती होगी। हालाँकि, काफी कुछ मौसम पर भी निर्भर करेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar