AUS v SL, पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 144 रनों पर समेटा, पैट कमिंस ने झटके 4 विकेट

Enter caption

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 144 रन पर सिमट गई। निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके। पहले दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/2 है। मार्कस हैरिस 40 और नाइटवाचमैन नाथन लियोन बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 26 रन के स्कोर पर ही लाहिरू थिरिमाने के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। थिरिमाने 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद 31 के स्कोर पर कप्तान दिनेश चांडीमल भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 66 रन तक श्रीलंका ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि निरोशन डिकवेला ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक भी नहीं पहुंच सके। 9वें विकेट के लिए अगर 38 रनों की साझेदारी नहीं हुई होती तो श्रीलंकाई टीम और पहले सिमट जाती। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 39 रन देकर 4 और अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे झाय रिचर्डसन ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए।

पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया को 37 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 72 रन के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा भी दिलरुवान परेरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद हैरिस और लियोन ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

आपको बता दें कि इस मैच में झाई रिचर्डसन और कर्टिस पैटरसन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका 144:

ऑस्ट्रेलिया: 72/2

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links