AUS v SL, पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 323 रन पर सिमटी, श्रीलंका पर पारी से हार का खतरा

ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 17 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर वे अभी ऑस्ट्रेलिया से 162 रन पीछे हैं। पारी से हार टालने के लिए उन्हें ये रन बनाने होंगे। लाहिरू थिरिमाने 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 323 रन बनाए।

कल के स्कोर 2 विकेट पर 72 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस (44) और नाईट वॉचमैन नाथन लायन 1 रन बनाकर आउट हुए। इस समय स्कोर 4 विकेट पर 82 रन हो गया। यहां से लैबुशैन और ट्रेविस हेड ने एक बड़ी साझेदारी की। दोनों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 166 रन जोड़े। लैबुशैन ने 81 और हेड ने 84 रन बनाकर टीम को बढ़त की तरफ अग्रसर कर दिया। निचले क्रम से कर्टिस पैटरसन ने 30 और मिचेल स्टार्क ने 24 रन बनाए और कंगारुओं की पहली पारी 323 रन पर सिमटी। पहली पारी के आधार पर उन्हें 179 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने 75 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा दिलरुवान परेरा ने भी 2 विकेट झटके।

दिन के अंतिम घंटे में श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई और दिमुथ करुणारत्ने महज 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। इस समय कुल स्कोर 17 रन था और यहीं दिन का खेल समाप्त हो गया। पहली पारी में श्रीलंका की टीम महज 144 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4 और झाय रिचर्डसन ने 3 विकेट चटकाए। श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। निरोशन डिकवेला ने सबसे अधिक 64 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों का संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका: 144/10, 17/1

ऑस्ट्रेलिया: 323/10

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links