AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 366 रनों से हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्ज़ा 

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 366 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 534/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 215 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 196/3 का स्कोर बनाकर श्रीलंका को जीत के लिए 516 रनों का असंभव सा लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम चौथे दिन ही 149 रन बनाकर ढेर हो गई।

तीसरे दिन के स्कोर 17/0 से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम कभी भी सहज नहीं दिखी और मिचेल स्टार्क (5/46) एवं पैट कमिंस (3/15) के सामने उनकी पारी चौथे दिन चाय से पहले 51 ओवर में ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं लगा और सबसे ज्यादा 42 रन कुसल मेंडिस ने बनाये। उनके अलावा सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और यही श्रीलंका की असफलता का प्रमुख कारण बना। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा झाई रिचर्डसन एवं नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया।

गौरतलब है कि ब्रिस्बेन में खेले गए पहले डे-नाईट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एक पारी और 40 रनों से बुरी तरह हराया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सीरीज में सबसे ज्यादा 304 रन बनाये, वहीं मैन ऑफ़ द सीरीज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क को कैनबरा टेस्ट में 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक भी शतक नहीं लगा था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने इस कमी को पूरा किया और दो मैचों में मेजबानों की तरफ से कुल चार शतक लगे।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया: 534/5 एवं 196/3

श्रीलंका: 215 एवं 149

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now