कैनबरा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 516 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जवाब में श्रीलंका ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने 8-8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 215 रनों पर समाप्त हुई। दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। हालांकि 46 के स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद लगने से करुणारत्ने बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा था। अच्छी बात ये रही कि वो जल्द ही ठीक हो गए और दोबारा आकर बल्लेबाजी की। कुसल परेरा 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। धनंजय डी सिल्वा और निरोशन डिकवेला ने 25-25 रन बनाए। कप्तान दिनेश चांडीमल 15 रन ही बना सके। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 215 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा नाथन लियोन को भी 2 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर घोषित की। हालांकि एक समय सिर्फ 37 रन तक टीम के 3 विकेट गिर गए थे। पहली पारी में 180 रन बनाने वाले जो बर्न्स दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन ही बना सके। मार्कस हैरिस ने 14 रन बनाए। 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 159 रनों की अविजित साझेदारी की। उस्मा ख्वाजा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 101 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ट्रैविस हेड भी 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 534/5, 196/3
श्रीलंका : 215/9, 17/0*
Get Cricket News In Hindi Here.