एडिलेड टेस्ट (AUS vs WI) में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 81.1 ओवर में 283 के स्कोर पर सिमटी और टीम को 95 रनों की बढ़त हासिल हुई। स्टंप्स के समय दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 22.5 ओवर में 73/6 का स्कोर बना लिया था और टीम अभी भी 22 रन पीछे है।
पहले दिन के स्कोर 59/2 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 67 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा और कैमरन ग्रीन 14 रन बनाकर चलते बने। उस्मान ख्वाजा अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 45 रन बनाकर 113 के स्कोर पर चलते बने। मिचेल मार्श भी सस्ते में निपट गए और उनके बल्ले से 5 रन आये। ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी ने लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 144/5 का स्कोर बनाया
लंच के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने 50वें ओवर में 150 रन पूरे किये। वहीं ट्रैविस हेड ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। छठे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी को जस्टिन ग्रीव्स ने तोड़ा और एलेक्स कैरी 15 रन बनाकर चलते बने। हेड को मिचेल स्टार्क (10) का साथ मिला और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 200 के पार पहुँचाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को बढ़त मिली।
स्टार्क को शमार जोसेफ ने आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। हेड ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया लेकिन 119 रन बनाकर 255 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस तरह चाय के समय ऑस्ट्रेलिया ने 75 ओवर में 260/8 का स्कोर बनाया।
चाय के बाद, ऑस्ट्रेलिया को 283 के स्कोर पर नौवां झटका लगा और नाथन लायन (24) को शमार जोसेफ ने अपना पांचवां शिकार बनाया। कप्तान पैट कमिंस 12 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई पारी 283 पर समाप्त हुई। वेस्टइंडीज की तरफ से शमार जोसेफ ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं केमार रोच और जस्टिन ग्रीव्स को दो-दो विकेट मिले।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल खाता खोले बिना ही चलते बने। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भी 1 रन बनाकर चलते बने। एलिक एथानाज़े अपना खाता नहीं खोल पाए और कैवेम हॉज 3 रन बनाकर आउट हुए, जिससे स्कोर 19/4 हो गया। कर्क मैकेंजी ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन 26 के निजी स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
यहाँ से जस्टिन ग्रीव्स (24) और जोशुआ डा सिल्वा (17*) ने 33 रन जोड़े और ऐसा लग रहा था कि स्टंप्स तक कोई विकेट नहीं गिरेगा लेकिन ग्रीव्स एलबीडबल्यू आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने चार, कैमरन ग्रीन और नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया।