ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट (AUS vs WI) के चौथे दिन दो शानदार शतक देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 315 रनों की विशाल बढ़त लेने के बाद 182/2 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 498 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा। मार्नस लैबुशेन ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी शतक लगाया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने चौथे दिन स्टंप्स के समय तक 192/3 का स्कोर बना लिया था और आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए 306 रनों की जरूरत है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने शानदार शतक जड़ा।
तीसरे दिन के स्कोर 29/1 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लंच के समय तक 182/2 का स्कोर बनाया और अपनी पारी घोषित की। मार्नस लैबुशेन 104 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं डेविड वॉर्नर ने 48 रनों की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
लंच के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बढ़िया शुरुआत की और चाय के समय तक उन्होंने बिना किसी नुकसान के 84 रन बना लिए थे। क्रेग ब्रैथवेट ने तेजनारायण चंद्रपॉल (45) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन चंद्रपॉल और शमारह ब्रुक्स (11) के आउट होने से विंडीज को दोहरा झटका लगा। स्टंप्स से पहले जर्मेन ब्लैकवुड भी 24 रन बनाकर आउट हो गए।
हालाँकि क्रेग ब्रैथवेट ने अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया और स्टंप्स के समय 101 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ काइल मेयर्स खाता खोले बिना नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने दो और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया है।
मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की नज़रें जीत पर होगी, वहीं वेस्टइंडीज की टीम ड्रॉ का प्रयास करेगी। हालाँकि विंडीज के पास मैच में चौंकाने वाली जीत हासिल करने का मौका भी रहेगा लेकिन वह काफी मुश्किल है।