ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट (AUS vs WI) का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 90 ओवर में 293/2 का स्कोर बना लिया था। मार्नस लैबुशेन शतक और स्टीव स्मिथ अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 9 रन के स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। वॉर्नर 5 रन बनाकर जेडन सील्स का शिकार बने। यहाँ से दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन ने डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया और फिर आपस में शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़े। ख्वाजा अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 65 रन बनाकर आउट हुए। लैबुशेन को स्टीव स्मिथ का साथ मिला और एक बार फिर बड़ी शतकीय साझेदारी देखने को मिली। इस बीच लैबुशेन ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया। वहीं स्मिथ ने भी 37वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को स्टंप्स तक और कोई झटका नहीं लगा। लैबुशेन 154 और स्मिथ 59 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स और काइल मेयर्स ने एक-एक विकेट चटकाया।
पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), टैग नारायण चंद्रपॉल, एनक्रूमाह बोनर, जर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडेन सील्स।