वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट (AUS vs WI) के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 315 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 598/4 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 283 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 29/1 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 344 रनों की हो गई है।
दूसरे दिन के स्कोर 74/0 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन लंच तक 150/1 का स्कोर बना लिया था। तेजनारायण चंद्रपॉल ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 51 रनों की बढ़िया पारी खेली। एनक्रूमाह बोनर 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। लंच से चाय के बीच विंडीज को तीन और झटके लगे एवं दूसरा सत्र खत्म होने के समय उनका स्कोर 237/4 था। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 64 रन बनाये, वहीं काइल मेयर्स (1) और जेसन होल्डर (27) भी दूसरे सत्र में आउट हुए।
हालाँकि चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 38 रनों के अंदर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन, नाथन लायन ने दो और जोश हेज़लवुड एवं कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को एक शुरूआती झटका लगा और उस्मान ख्वाजा सिर्फ 6 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए। स्टंप के समय डेविड वॉर्नर 18 और मार्नस लैबुशेन 3 रन बनाकर नाबाद थे।
टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम तेज़ बल्लेबाजी करके वेस्टइंडीज के सामने बेहद मुश्किल लक्ष्य रखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे दिन दो सत्र बल्लेबाजी करके अपने बढ़त को 500 के आसपास पहुंचा सकती है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए वेस्टइंडीज का इस मैच में वापसी करना अब काफी कठिन है।