पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच (AUS vs WI) के दूसरे दिन का खेल बल्लेबाजों के नाम रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 74 रन बना लिए थे। टैग नारायण चंद्रपॉल 47 और क्रेग ब्रैथवेट 18 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 598/4 के स्कोर पर घोषित की। वेस्टइंडीज टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 524 रन पीछे है।
दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी और दोनों ने दो सौ से भी अधिक रनों की साझेदारी की। लैबुशेन ने शानदार दोहरा शतक जड़ा और वह 204 रन बनाकर क्रेग ब्रैथवेट का शिकार बने। स्मिथ भी धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने भी पहले अपना शतक पूरा किया और फिर दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे। उनके साथ ट्रैविस हेड ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 196 रन जोड़े। हेड अनलकी रहे और 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी भी घोषित कर दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 152.4 ओवर खेले और 598/4 का स्कोर बनाया। स्मिथ ने नाबाद 200 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत करने आये टैग नारायण चंद्रपॉल और क्रेग ब्रैथवेट ने बखूबी ढंग से कंगारू गेंदबाजों का सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और फिर दिन का खेल खत्म होने तक डटे रहे। इस तरह वेस्टइंडीज ने 25 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बोर्ड 74 रन लगा दिए हैं। हालाँकि, इन दोनों को बड़ी पारी खेलनी होगी और अन्य बल्लेबाजों का साथ भी जरूरी है, अन्यथा इतने बड़े स्कोर तक पहुँच पाना आसान नहीं होगा।