सिडनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) को 83 रनों के अंतर से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 258/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 43.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 175 का ही स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के शॉन एबॉट (63 गेंद 69, 3/40 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को पहले पावरप्ले में ही तीन झटके दे दिए। डेब्यू मुकाबला खेल रहे ओपनर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क 10 रन बनाकर पहले ही ओवर में चलते बने। दूसरे ओपनर जोश इंग्लिस 9 रन बनाकर 21 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ भी खास कमाल नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर आठवें ओवर में 50 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
यहाँ से कैमरन ग्रीन और मार्नस लैबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 100 के करीब पहुँचाया। ग्रीन ने 33 रन बनाये, वहीं लैबुशेन ने 26 रनों की पारी खेली। आरोन हार्डी (26) ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 51 रन जोड़े और स्कोर को 141 तक पहुँचाया। शॉर्ट ने 41 रनों की पारी खेली और 167 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। डेब्यूटांट विल सदरलैंड ने 18 रन बनाये और शॉन एबॉट का बखूबी साथ दिया और दोनों ने 57 रनों की अहम साझेदारी की।
एबॉट ने अर्धशतक बनाया और 63 गेंदों में 69 रन बनाकर 251 के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। एडम ज़म्पा 8 और जोश हेजलवुड 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, अल्ज़ारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी भी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। ओपनर एलिक अथानाज़े 11 और जस्टीन ग्रीव्स 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केजॉर्न ओटले (8) भी नौवें ओवर में 34 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से कप्तान शाई होप और किसी कार्टी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और स्कोर 80 के पार पहुंचा। इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने तोड़ा और होप (29) को 23वें ओवर में 87 के स्कोर पर चलता किया।
28वें ओवर में स्कोर 100 के पार हुआ लेकिन 29वें ओवर में कार्टी (40) आउट हो गए। बाकी के बल्लेबाजों में रोस्टन चेस ने 25 और अल्ज़ारी जोसफ ने 19 रनों का योगदान दिया और पारी 44वें ओवर में सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट ने तीन-तीन विकेट लिए।