ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के खिलाफ बेहतरीन तरीके से लड़ाई की और अपनी टीम को सस्ते में सिमटने से रोका। स्टंप्स के समय तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 13/1 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 35 रनों की हो गई थी। इससे पहले आज वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 311 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 289/9 के स्कोर पर घोषित की।
पहले दिन के स्कोर 266/8 से वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाते हुए केविन सिंक्लेयर और केमार रोच स्कोर को 300 के करीब ले गए लेकिन रोच दुर्भाग्यशाली रहे और वह 8 रन बनाकर 297 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। सिंक्लेयर ने स्कोर को 300 के पार पहुँचाया और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने 50 रनों की पारी खेली और 108वें ओवर में पारी के अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और डिनर तक टीम ने सिर्फ पांच ओवर में 24 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। स्टीव स्मिथ 6 और मार्नस लैबुशेन 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कैमरन ग्रीन 8 और ट्रैविस हेड अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
डिनर के बाद उस्मान ख्वाजा और मिचेल मार्श की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया लेकिन मार्श 21 रन बनाकर 54 के स्कोर पर चलते बने। ख्वाजा का साथ देने आये एलेक्स कैरी ने आक्रामक रूख अपनाया और 96 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 तक ले गए। कैरी ने 49 गेंदों में 65 रन बनाये। मिचेल स्टार्क सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 161/7 का स्कोर बनाया।
चाय के बाद उस्मान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 38वें ओवर में अपने 200 रन भी पूरे किये। उनके और कप्तान पैट कमिंस के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 242 तक पहुंचा। ख्वाजा को केविन सिंक्लेयर ने अपना शिकार बनाया और वह 75 रन बनाकर 48वें ओवर में आउट हुए।
कमिंस ने डटकर मुकाबला किया और अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे तथा नाथन लायन (19) के साथ नौवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 47 रन जोड़े। 53वें ओवर में 289 के स्कोर लायन आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया ने चौंकाते हुए पारी घोषित कर दी। कमिंस 64 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ ने चार और केमार रोच ने तीन विकेट लिए।
वेस्टइंडीज को अपनी दूसरी पारी के आठवें ओवर में पहला झटका लगा और तेजनारायण चंद्रपॉल 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। विकेट गिरते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 3 रन बनाकर नाबाद थे।