ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले AUS vs WI) में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 193 का स्कोर बनाया और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 का लक्ष्य दिया। जवाब में स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 60/2 का स्कोर बना लिया था और उसे जीत के लिए 156 रनों की जरूरत है।
दूसरे दिन के स्कोर 13/1 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ मिलकर किर्क मैकेंजी ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 50 रन जोड़े और स्कोर को 60 के पार ले गए। 20वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने ब्रैथवेट (16) को आउट किया और वेस्टइंडीज को 63 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। मैकेंजी भी 41 रन बनाकर चलते बने लेकिन टीम ने डिनर से पहले 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
डिनर के बाद, वेस्टइंडीज ने 42वें ओवर में चौथा विकेट गंवाया और एलिक एथानाज़े 35 रन बनाकर 123 के स्कोर पर चलते बने। कैवेम हॉज भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 29 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। जोशुआ डा सिल्वा ने 7 रन बनाये। इस तरह चाय तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 183 रन बना लिए थे।
हालाँकि, चाय के बाद पारी लड़खड़ा गई। 63वें ओवर में जस्टिन ग्रीव्स आउट हुए और उन्होंने 33 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और इसी वजह से वेस्टइंडीज की पारी 72.3 ओवर में समाप्त हो गई, जिससे 200 का भी स्कोर नहीं संभव हो पाया।
शमार जोसेफ ने 3 रन बनाये और वह मिचेल स्टार्क की यॉर्कर से अपने पैर का अंगूठा चोटिल करवा बैठे, जिससे उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। वहीं, केविन सिंक्लेयर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया, जो 10 रन बनाकर छठे ओवर में 24 के स्कोर पर आउट हुए। मार्नस लैबुशेन ने निराश किया और वह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालाँकि, ओपनर स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने शेष ओवर खेले और अपनी टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में तीसरे दिन 19 ओवर खेले। खेल समाप्त होने के समय स्मिथ 33 और ग्रीन 9 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स ने एक-एक विकेट लिया।