ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का लगातार तीसरा शतक, वेस्टइंडीज के गेंदबाज हुए पस्त 

Australia v West Indies - Second Test: Day 1
Australia v West Indies - Second Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच आज से एडिलेड में दूसरा डे-नाईट टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स के समय तक 330/3 का स्कोर बना लिया था। मार्नस लैबुशेन ने लगातार तीसरी पारी में शतक लगाया और 120 रन बनाकर नाबाद थे। उनके अलावा पिछले मैच में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले ट्रैविस हेड ने भी अपना शतक पूरा किया और 114 रन बनाकर नाबाद थे।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 34 के स्कोर पर पहला झटका लगा और अल्ज़ारी जोसेफ ने डेविड वॉर्नर (21) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने मार्नस लैबुशेन के साथ टीम को संभाला और डिनर तक टीम को 89/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक भी पूरा किया। डिनर के बाद 129 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा (62) डेवन थॉमस की गेंद पर आउट हुए और उसके बाद 131 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। यहाँ से मार्नस लैबुशेन ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर टीम को चाय तक 189/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया था।

चाय के बाद मार्नस लैबुशेन ने अपना 10वां और लगातार तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इसके बाद ट्रैविस हेड ने भी अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया और दोनों ने मिलकर टीम को 300 के पार पहुंचाया। स्टंप्स के समय तक दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 199 रनों की बेहतरीन साझेदारी हो चुकी थी।

टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की नज़रें 500 से ऊपर के स्कोर पर होगी, वहीं विंडीज की टीम मैच में वापसी के प्रयास में होगी ताकि पहली पारी में मेजबान टीम बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना सके। गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now