ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट के तीसरे दिन मेजबानों ने मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 511/7 के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 214 रन बनाये। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 199/6 के स्कोर पर पारी घोषित की और विंडीज के सामने जीत के लिए 497 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। बड़े लक्ष्य के जवाब में तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमानों ने 38/4 का स्कोर बना लिया था और बड़ी हार की तरफ अग्रसर हैं।
दूसरे दिन के स्कोर 102/4 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम डिनर से पहले 214 के स्कोर पर ऑल आउट हुई। एंडरसन फिलिप ने 43 और रॉस्टन चेस ने 34 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। तेजनारायण चंद्रपॉल ने पारी में सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा तीन, वहीं मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ शुरुआत की और चाय के समय तक 22.2 ओवर में 136/3 का स्कोर बना लिया था। उस्मान ख्वाजा ने 50 गेंदों में 45, मार्नस लैबुशेन ने 23 गेंदों में 31 और डेविड वॉर्नर ने 36 गेंदों में 28 रन बनाये। चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 199/6 के स्कोर पर पारी घोषित की। ट्रैविस हेड ने 27 गेंदों में 38 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली, वहीं स्टीव स्मिथ ने 36 गेंदों में 35 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ ने तीन और रॉस्टन चेस ने दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही और 21 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। पहले तीन विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए, वहीं मिचेल स्टार्क ने तेजनारायण चंद्रपॉल (17) को आउट किया। क्रेग ब्रैथवेट सिर्फ 3 रन बना सके, वहीं शमारह ब्रुक्स और जर्मेन ब्लैकवुड खाता भी नहीं खोल सके। स्टंप्स के समय डेवन थॉमस और जेसन होल्डर 8-8 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 459 रनों की जरूरत है।