AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने की जबरदस्त वापसी, शुरुआत में लड़खड़ाने के बावजूद बनाया 250 से ज्यादा का स्कोर 

Australia v West Indies - Men
Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 1

ब्रिस्बेन में आज से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई, जिसका पहला दिन काफी हद तक मेजबानों के नाम रहा। पहले खेलते हुए स्टंप्स के समय तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 89.4 ओवर में 266/8 का स्कोर बना लिया था। कैरेबियाई बल्लेबाज केविन सिंक्लेयर 16 रन बनाकर नाबाद थे।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो शुरूआती ओवरों में ही गलत साबित होता नजर आया। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया और वह 4 रन बनाकर आठवें ओवर में 9 के स्कोर पर आउट हुए। किर्क मैकेंजी ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन 25 गेंदों में 21 रन बनाकर 42 के स्कोर पर विपक्षी कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। तेजनारायण चंद्रपॉल 21 और एलिक एथानाज़े ने 8 रन बनाये। जस्टीन ग्रीव्स भी 6 रन बनाकर चलते बने। इस तरह वेस्टइंडीज ने डिनर तक 25.3 ओवर में 67/5 का स्कोर बनाया।

Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 1
Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 1

मुश्किल में दिख रही कैरेबियाई पारी को कैवेम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा की जोड़ी ने संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में जमकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। चाय तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला और वेस्टइंडीज ने 53 ओवर में 145/5 का स्कोर बनाया। चाय के बाद इन दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और इनके बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी हुई।

Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 1
Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 1

ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी आज खेल समाप्त होने तक खेलती रहेगी लेकिन जोशुआ डा सिल्वा 79 रन बनाकर 213 के स्कोर पर नाथन लायन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए और छठे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। कैवेम हॉज भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 71 रन बनाकर 85वें ओवर में 225 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 1
Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 1

यहाँ से केविन सिंक्लेयर के साथ मिलकर अल्ज़ारी जोसेफ ने आठवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन दिन के आख़िरी ओवर में आउट हो गए। जोसेफ ने 22 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड को दो सफलताएं हासिल हुईं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now