ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज को कैंसिल कर दिया है। हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और नौकरी पर रोक लगा दी थी और इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला लिया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर अपने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने अपने बयान में कहा 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान समेत पूरी दुनिया में पुरुषों और महिलाओं के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की हालत में सुधार के लिए लगातार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से हमें जो सपोर्ट मिला है उसके लिए हम आभारी हैं।'
यूएई में खेली जाने वाली थी ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज यूएई में खेली जाने वाली थी लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को स्थगित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार की तरफ से भी इसे मंजूरी मिल गई है।
इससे पहले एक टेस्ट मैच भी दोनों देशों के बीच तालिबान की वजह से स्थगित हो गया था। नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जाना था लेकिन तालिबान के पावर में आने की वजह से ये मैच स्थगित करना पड़ा था।
अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है और इस मामले में वो अकेले आईसीसी के फुल मेंबर सदस्य हैं। टीम लगातार आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेती रही है। अफगानिस्तान ने पिछले साल के वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला भी खेला था। अब ये सीरीज पोस्टपोन होने से अफगानिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। इस साल वर्ल्ड कप भी है और इस लिहाज से ये काफी बड़ा नुकसान कहा जा सकता है।